सीएम योगी ने किया कुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण, श्रद्धालुओं का पवित्र डुबकी लगाना जारी

सीएम योगी ने किया कुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण, श्रद्धालुओं का पवित्र डुबकी लगाना जारी

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना और पवित्र डुबकी लगाना जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।आज शहर में यातायात बिल्कुल सामान्य है। अभी तक सिर्फ मेडिकल कॉलेज चौराहा और कंपनी गार्डन पर वाहनों को रोक जा रहा है। बाकी जगहों पर यातायात सामान्य है।


महाकुंभ में जिस बात की सर्वाधिक चर्चा है, वह है यहां की साफ सफाई। कोई भी व्यक्ति चाहे वह बाहरी हो या प्रदेश के किसी जिले का। किसी ने स्वच्छता पर सवाल नहीं खड़े किए। 30 करोड़ से अधिक लोगों के आने और स्नान करने के बाद भी सड़कों पर कचरा नहीं दिखा। सड़कों पर स्वच्छता नायकों के साथ मशीनें भी लगाई गई हैं।


प्रयागराज-चेन्नई : दोपहर 12:35-3:25 बजे
चेन्नई-प्रयागराज : शाम 4:00-6:35 बजे
प्रयागराज-हैदराबाद : सुबह 7:20-9:25 बजे
हैदराबाद-प्रयागराज : सुबह 10:05-12:00 बजे
प्रयागराज-दिल्ली : शाम 7:10 – 8:45 बजे
दिल्ली-प्रयागराज : सुबह 5:10-6:45 बजे
प्रयागराज-मुंबई : सुबह 10:45-1:00 बजे
मुंबई-प्रयागराज : सुबह 7:40-10:00 बजे
इंडोनेशिया और पाकिस्तान की जनसंख्या 28 करोड़ व 25.35 करोड़ है। जिस हिसाब से मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वसंत पंचमी तक स्नान करने वालों की संख्या 35 करोड़ तक पहुंच सकती है। ऐसे में यह जनसंख्या अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा हो जाएगी। विश्व में तीसरी सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश संयुक्त राज्य अमेरिका की आबादी 34.64 करोड़ है।

 

महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए इस बार रिकॉर्ड संख्या में विमानों से यहां लोगों का आवागमन हुआ है। महाकुंभ शुरू होने के बाद महज 18 दिन में 91,690 यात्रियों की विमानों से आवाजाही हो चुकी है। खास बात यह रही कि इस अवधि में 650 से ज्यादा विमानों का आवागमन हुआ। एक फरवरी को यहां सर्वाधिक विमान और यात्रियों की आवाजाही का रिकार्ड बन सकता है। क्योंकि एक फरवरी से पहली बार चेन्नई समेत कई प्रमुख शहरों के लिए प्रयागराज से सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां एक ही दिन में 60 से ज्यादा विमानों का आवागमन हो सकता है।

महाकुंभ में होने वाले सभी सांस्कृतिक आयोजन पांच फरवरी तक रद्द कर दिए गए हैं। गंगा, यमुना, सरस्वती और त्रिवेणी पंडाल में कोई आयोजन नहीं होंगे। संस्कृति विभाग के अधिशासी कमलैश कुमार पाठक के अनुसार नए अब सिरे से इनके शेड्यूल जारी किए जाएंगे।

आज लगभग 77 देशों के भारत स्थित राजनयिक महाकुंभ मेला देखने के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न विदेशी मिशनों के प्रमुख और उनके जीवनसाथी भी शामिल होंगे। सरकार यात्रा की सुविधा दे रही है।

आज महाकुंभ का 20वां दिन है। तड़के से ही लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं का स्नान के लिए संगम पर आने का सिलसिला जारी है। खास बात यह है कि आज मेला देखने के लिए विदेशों से 100 से अधिक मेहमान भी तीर्थनगरी आ रहे हैं।

क्‍या मुजफ्फरपुर-पूर्णियां में बनेगा नया एयरपोर्ट, वित्‍त मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानिए बिहार के लिए बजट 2025 में क्‍या?

Related Articles