महाकुंभ हादसे के बाद भावुक हुए सीएम योगी, बोले मत आइये…

प्रयागराज। प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। हालांकि अब तक प्रशासन ने मौत या घायलों को लेकर अपनी तरफ से जानकारी नहीं दी है।इस हादसे के बादप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है। प्रयागराज में लोगों की भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने लोगों से अपील है कि आप संगम तट पर मत आइए।

मत आइए संगम तट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाये गए हैं। श्रद्धालु वहां जाकर स्नान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अपनी नजरें महाकुंभ पर लगा रखे हैं। कुछ ही घंटों में वो 3 बार सीएम योगी से फ़ोन पर बात कर चुके हैं।

NSG ने संभाला मोर्चा

बताया जा रहा है कि अफवाह के कारण संगम नोज पर भगदड़ मची। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गई और लोग उन्हें पैरों से रौंदते हुए आगे बढ़ गए। हादसे के बाद 70 से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों मृतकों को अस्पताल ले जाया गया। संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है और आम लोगों की एंट्री बंद कर दी है। प्रयागराज के बॉर्डर से सटे सभी जिलों में अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं ताकि लोगों को आने से रोके।

कैबिनेट ब्रेकिंग: मंईया सम्मान योजना पर आज कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फैसला, कुछ देर में हेमंत कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव व बजट सत्र पर भी चर्चा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *