रांची: झारखंड के 10 वीं और 12 वीं के टापर्स का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मान करेंगे। राज्य सरकार ने टॉपर्स को नगद राशि देने की योजना 2020 से शुरू की। इस सूची में पूर्वी सिंहभूम जिले के 20 मेधावी बच्चे भी शामिल है।

राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि आज (सोमवार) को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में सुबह 10 बजे सभी बच्चे को सम्मानित किया जाएगा।

इन्हें नगद राशि के साथ 60 हजार रुपये का लैपटॉप और 20 हजार रुपये का स्मार्ट फोन भी देंगे। स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को दो लाख रुपये और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये मिलेंगे। जैक के 25, सीबीएसई के 20 और आईसीएसई के 23 छात्र-छात्रा सम्मानित होंगे।

सीआइएससीई : 10वीं क्लास

  1. सुलग्ना बासक- हिलटॉप स्कूल- 99.60 प्रतिशत
  2. मानव डालमिया – लोयोला स्कूल- 99.40 प्रतिशत
  3. इशिका गुप्ता- कारमेल जूनियर कॉलेज – 99.20 प्रतिशत
  4. श्रेयोसी नंदी- कारमेल जूनियर कॉलेज – 99.20 प्रतिशत

बारहवीं (आर्ट्स)

  1. आस्था सिंह- सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल- 98.75 प्रतिशत
  2. अपाला- लोयोला स्कूल- 98 प्रतिशत 3. तुलिका सिंह- सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल- 97.75 प्रतिशत

बारहवीं (साइंस)

  1. स्वास्तिका भद्रा – सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल- 99 प्रतिशत
  2. हिमानी दास – लोयोला स्कूल- 99 प्रतिशत
  3. स्तुति दास- एलएफएस- 98.75 प्रतिशत
  4. हर्ष नानरा – राजेंद्र विद्यालय – 98.50 प्रतिशत
  5. सुदिती मंडल- सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल- 98.50 प्रतिशत 3. अर्णव साह- कारमेल जूनियर कॉलेज- 98.50 प्रतिशत
  6. अक्षत राज दुबे – कारमेल जूनियर कॉलेज- 98.50 प्रतिशत

बारहवीं (कॉमर्स)

  1. दिव्यांश मिक्षा – एलएफएस – 99.50 प्रतिशत
  2. वंशिका – लोयोला स्कूल- 99.50 प्रतिशत
  3. अर्को मुखोपाध्याय – एलएफएस – 99.25 प्रतिशत
  4. वैष्णवी अग्रवाल- नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल – 98.75

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...