बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के लिए CM हेमंत का बड़ा ऐलान….अब CBSE व ICSE बोर्ड के टॉपर को भी झारखंड सरकार देगी कैश अवार्ड….पहले टॉपर को 3 लाख..दूसरे..

गिरिडीह। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गिरिडीह जिले में “आप की योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के हर गांव -पंचायत को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना है और हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़कर इसका लाभ सुनिश्चित कराना है और इसमें आपका सहयोग बहुत जरूरी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का भी शुभारंभ किया।

बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले, यह सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं, जहां निजी विद्यालयों की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जा रही है । कल्याण विभाग के छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यहां अब रसोईया, चौकीदार की व्यवस्था तो होगी ही, साथ ही अनाज भी सरकार उपलब्ध कराएगी।

झारखंड बोर्ड के साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स भी होंगे पुरस्कृत

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने झारखंड बोर्ड के साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स को भी सम्मानित करेगी। इसके तहत पहले टॉपर को तीन लाख, दूसरे को दो लाख और तीसरे टॉपर को एक लाख रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि में दोगुना से ज्यादा इजाफा किया है। ताकि, विद्यार्थी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।

Related Articles