झारखंड : सहारा निवेशक मामले में CM हेमंत सोरेन से मिला प्रतिनिधिमंडल…निवेशकों के पैसे वापस दिलाने की उठाई मांग

सीएम हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान के प्रतिनिधिमंड ने मुलाकात की. संस्थान ने सहारा इंडिया में फंसे लाखों निवेशकों की रकम वापस दिलाने की दिशा में राज्य सरकार से सक्रिय पहल की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत से आग्रह किया है कि राज्य सरकार सहारा इंडिया प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए एक आयोग गठित करे और सर्वोच्च न्यायालय में हस्तेक्षेप याचिका दायर कर निवेशकों की रक्षा सुनिश्चित करें.

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस दिशा में कदम उठाने के लिए तैयार है.

सीएम ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा आज रांची में सहारा इंडिया निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई. सहारा इंडिया निवेशकों को हक़-अधिकार दिलाने के लिए अबुआ सरकार विधिसम्मत कदम उठाएगी.

Related Articles