“सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान : झारखंड के विकास के लिए पेश किया गया संतुलित बजट…जनता पर नहीं डाला गया आर्थिक बोझ”

"CM Hemant Soren's big statement: A balanced budget has been presented for the development of Jharkhand...no financial burden has been put on the public"

विधानसभा में आज बजट पारित होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन मीडिया को संबोधित किया। सोरेन ने कहा कि जनता पर बिना किसी तरह का आर्थिक बोझ दिये हमने एक संतुलित बजट पेश किया है।

हर क्षेत्र में विकास के लिए राशि का प्रावधान किया है और कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है। हमने पिछली सरकार में विकास की गति को बनाये रखा और हमारा खर्च भी आगे बढ़ा है। लेकिन किसी तरह का बोझ किसी नागरिक पर नहीं डाला गया।

ये सबको जोड़ने वाला बजट है और जो इससे छूटेंगे उनको या उस क्षेत्र का आनेवाले समय में जोड़ेंगे। झारखंड एक पिछड़ा राज्य होते हुए भी अपनी वित्तीय व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान कर रहा है। सोरेन ने आगे कहा, मैंने किसी अखबार में पढा है कि अपनी वित्तीय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में हमारा राज्य देश में चौथे स्थान पर है।

Related Articles