रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य स्तर पर 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 20 मेधावी बच्चे शामिल है. इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने एक सूची जारी की. इस सूची में वर्ष 2022 में जैक बोर्ड,आईएससीई बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड के मेधा विद्यार्थी जिन्होंने राज्य स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है, उन्हें शामिल किया गया है. राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के अनुसार सभी मेधावी विद्यार्थियों को 27 मार्च (सोमवार) को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में सुबह 10 बजे तक उपस्थित होना है. जिले से जैक और सीबीएसइ से एक- एक विद्यार्थी को,आइएससीई बोर्ड के कुल 18 को जबकि सीबीएसई बोर्ड के एक विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...