रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होना, यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार के लिए राजनीतिक मतभेद बदले की लड़ाई है. सीएम के साथ कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गंधी कि संसद सदस्यता रद्द होने पर काफी नाराज हैं और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

सीएम ने ट्वीट कर कहा

सीएम हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर बीजेपी पर कड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमृतकाल में बीजेपी सत्ता के हर हथकंडे का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं पर निशाना साध रही है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि न्यू इंडिया में अमृत काल केवल भाजपा के नेताओं और सदस्यों पर ही लागू होता है, जबकि इस देश के सभी विपक्ष और आम नागरिकों के लिए यह आपतकाल है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा….

वहीं झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, उनके परिवार और पार्टी ने पिछड़ों को अपमानित करने की एक खतरनाक परिपाटी शुरू की है, जिसका अंत होना चाहिए. बाबूलाल कहा कि सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी को पिछड़ा वर्ग को बेईमान कहने के लिए अविलंब माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जी राजा-रानी, राजकुमारों के सामंती सोच के नशे से बाहर निकलें।

रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा….

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा…

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...