दो दिवसीय दौरे पर CM हेमंत सोरेन: आज बरहेट और बोआरीजोर में देंगे सौगात

साहिबगंज: आज अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बरहेट विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। बरहेट के एसएसडी उच्च विद्यालय स्थित हेलीपैड पर दोपहर करीब एक बजे उतरेंगे। यहां पर विकास मेला व विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे। लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व नियुक्ति-पत्र बांटेंगे। इसके बाद यहां से मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ान भर कर करीब 3 बजे गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत डुमरिया फुटबॉल मैदान में पहुंचेंगे। यहां पर भी विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद आम जनता को संबोधित करेंगे।

लाभुकों के बीच करेंगे परिसंपत्तियों का वितरण

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 4:30 बजे पतना प्रखंड क्षेत्र के तलबड़िया फुटबॉल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. धरमपुर मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू होंगे। लाभुकों के बीच प्रशस्ति पत्र, नियुक्ति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

पतना स्थित आवास में करेंगे रात्रि विश्राम

मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम अपने पतना आवास पर ही करेंगे। अगले दिन बुधवार (21 सितंबर) को 11:30 बजे ग्राम प्रधानों की बैठक में शामिल होंगे। फिर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 3:30 बजे मुख्यमंत्री तलबड़िया मैदान स्थित हेलीपैड से रांची के लिये रवाना हो जायेंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सर्कुलर जारी कर दी गयी है। इस आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

Related Articles