झारखंड में दिवंगत कर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ का चेक सौंपे सीएम हेमंत सोरेन
CM Hemant Soren handed over a cheque of Rs 1 crore each to the families of the deceased workers in Jharkhand

झारखंड दिवंगत कर्मियों को एक करोड़ की सहायता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 28 अगस्त को विधानसभा में राज्य सरकार के तीन दिवंगत कर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कांस्टेबल अजीत कुमार, आरक्षी अनिल कुमार झा और शिक्षक सुशील कुमार मरांडी के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
सीएम हेमंत सोरेन का बयान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मियों के साथ मजबूती से खड़ी है। उनके निधन की स्थिति में उनके परिजनों को ससम्मान हक-अधिकार मिलना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष बीमा कवरेज योजना के अंतर्गत दी गई है।
परिजनों ने जताया आभार
दिवंगत कर्मियों के परिजनों ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक सहयोग से उनके परिवार को सहारा मिलेगा और बच्चों की शिक्षा तथा दैनिक जरूरतों को पूरा करना आसान होगा।
कार्यक्रम में शामिल मंत्री व अधिकारी
इस अवसर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, एसबीआई के हेड और महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक मनोज कुमार और मुख्य प्रबंधक विकास कुमार पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।