झारखंड : ED केस में CM हेमंत सोरेन को मिली बड़ी राहत! कोर्ट में पेश होते ही मिली जमानत, जानें सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

BIG BREAKING: CM Hemant Soren receives major relief in ED case! Granted bail immediately after court appearance. Find out what happened during the hearing.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को धनशोधन रोकथाम निदेशालय (ED) समन अवहेलना मामले में MP-MLA विशेष अदालत सार्थक शर्मा की कोर्ट में पेश हुए। संक्षिप्त सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें 7-7 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर जमानत दे दी। कोर्ट परिसर में इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही।


मुख्य बातें (Key Highlights)

  • सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को कोर्ट में हुए पेश

  • MP-MLA विशेष अदालत ने दी जमानत

  • 7-7 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर राहत

  • अगली सुनवाई 12 दिसंबर, सशरीर उपस्थिति से छूट

  • कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था


ED Summon Case: कोर्ट में पेशी और जमानत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 12:45 बजे MP-MLA विशेष अदालत पहुंचे। सुनवाई कम समय चली, जिसके बाद अदालत ने समन अवहेलना मामले में उन्हें जमानत दे दी। यह राहत फिलहाल उनके लिए बड़ी कानूनी सुविधा मानी जा रही है।


अगली सुनवाई: सशरीर उपस्थित होने से छूट

अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 दिसंबर तय की है। इस दिन मुख्यमंत्री को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने से छूट प्रदान की गई है।


सुरक्षा व्यवस्था रही बेहद कड़ी

सीएम की कोर्ट उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट रहीं।
कोर्ट परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
सुरक्षा की कमान एसएसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा, ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह और ADM लॉ एंड ऑर्डर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली।


समन विवाद: क्या है मामला?

बड़गाईं स्थित 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा प्रकरण में ED ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए अब तक 10 समन जारी किए थे।
इनमें से वे केवल दो बार ही एजेंसी के सामने पेश हुए।
इस आधार पर ED ने रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद अदालत ने उन्हें उपस्थित होने का निर्देश दिया था।

Related Articles