झारखंड : घोड़ाबांधा में दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, दी गहरी श्रद्धांजलि
CM Hemant Soren attended the shraddha of late minister Ramdas Soren in Ghodabandha, paid deep tribute

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन का आज शुक्रवार को श्राद्ध भोज सम्पन्न हुआ. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपनी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ आज स्मृति शेष-स्व० रामदास सोरेन के “संस्कार भोज” में सम्मिलित होने घोड़ाबांधा, जमशेदपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे.
सीएम हेमंत एवं कल्पना ने पुष्प अर्पित कर की श्रद्धांजलि
यहां उन्होंने दिवंगत मंत्री स्व० रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं सीएम के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी स्व रामदास सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दोनों ने हाथ जोड़कर रामदास सोरेन की तस्वीर को नमन किया.
सीएम ने जताई गहरी संवेदना
मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना जताई. मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने स्मृति शेष-स्व० रामदास सोरेन जी की धर्मपत्नी श्रीमती सूरजमनी सोरेन एवं उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन तथा अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा उनका ढांढ़स बंधाया.
सीएम ने मीडिया को किया संबोधित
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने यहां मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी लोग स्मृति शेष-मंत्री रामदास सोरेन जी के आवास पर पहुंचे हैं. आदरणीय गुरुजी के निधन के महज कुछ दिनों के बाद ही रामदास सोरेन जी का भी आकस्मिक निधन हुआ. इन दोनों विभूतियों का परलोक गमन अपूरणीय क्षति है.
घाटशिला सीट पर जल्द होंगे उपचुनाव
बता दें रामदास सोरेन के निधन के बाद अब घाटशिला विधानसभा की सीट खाली हो गई है और जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव कराने की घोषणा हो सकती है.
रामदास सोरेन के बेटे को झामुमो दे सकती है टिकट
चर्चा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को ही उपचुनाव में प्रत्याशी बना सकता है. इससे पहले उनको मंत्रिपद दिया जा सकता है. अभी झारखंड विधानसभा का कार्यकाल साढ़े 4 साल तक बचा है. सोमेश सोरेन को मंत्रिपद देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा इस सीट पर विरोधियों पर रणनीतिक बढ़त हासिल कर सकती है जैसा कि अतीत में मधुपुर और डुमरी विधानसभा उपचुनाव में किया जा चुका है.
भाजपा बाबूलाल सोरेन को दे सकती है मौका
वहीं भाजपा के तरफ से इसी सीट पर एक बार फिर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को मौका मिल सकता है. राजनीतिक गलियारों में ये चर्चाएं तेज है कि भाजपा फिर से घाटशिला में बाबूलाल सोरेन को चुनावी मैदान में उतार सकती है.
उपचुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग
हालांकि जब तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती है तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. घाटशिला उपचुनाव को लेकर बड़ी अपडेट आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का संक्षित विशेष पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है. इस प्रक्रिया में 1 जुलाई 2025 तक 18 साल के हो चुके लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.
चुनाव आयोग ने जो कार्यक्रम तय किया है कि उसके मुताबिक संक्षिप्त विशेष मतदाता पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 2 सितंबर 2025 को होगा. 2 से 17 सितंबर के बीच लोग सूची में नाम जुड़वाने, वोटिंग आईईडी कार्ड में सुधार करने या दावा अथवा आपत्ति जताने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 29 सितंबर को किया जाएगा. जाहिर है कि चुनाव आयोग घाटशिला में उपचुनाव की तैयारियों में जुट गया है.