रांची। ईडी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दे दिया है। पिछले महीने ईडी के अफसरों ने हेमंत सोरेन से 10 -11 घंटे तक पूछताछ की थी, पूछताछ के दौरान ईडी ने मुख्यमंत्री से उनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा था। ये पूछताछ साहिबगंज में अवैध खनन में हुए घोटाले और मनी लांड्रिंग केस को लेकर की गयी थी। 17 नवंबर को मांगी गयी जानकारी के आधार पर अब मुख्यमंत्री ने अपनी संपत्ति की जानकारी ईडी को भेजी है।

कितनी संपत्ति की जानकारी दी गयी है, इसकी जानकारी नहीं आ पायी है, लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव में दिये हलफनामे और पिछले दो-तीन साल की औसत अर्जित संपत्ति के आंकड़ों को ईडी के पास भेजा गया है। अब ईडी के अफसर अपनी तरफ से जुटाई गयी संपत्ति की जानकारी और मुख्यमंत्री की तरफ से दी गयी संपत्ति की जानकारी का मिलान करेगी और फिर आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि ये तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए ईडी के अफसर दोबारा भी तय करेंगे।

ऐसे में संपत्ति की जानकारी मिलने और उसके मिलान के बाद फिर से मुख्यमंत्री को ईडी तलब कर सकती है। ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव के खिलाफ विशेष पीएमएलए कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल किया था, उसमें दावा किया गया है कि पावर प्रेम प्रकाश ने कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और साहिबगंज निवासी झामुमो नेता पंकज मिश्रा के साथ मिलकर मनी लांड्रिंग की है। चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि इन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संरक्षण मिलता रहा है।

हालांकि ईडी इस पूरे मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। जानकारी बता रही है कि पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री से जुड़ी कई जानकारी ईडी और जुटायी है, जिसका मूल्यांकन और क्रास वैरिफिकेशन चल रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...