रांची: मोदी लहर में सिंहभूम सीट से 2019 में चुनाव जीतकर सुर्खियों में आई कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने हाथ का साथ छोड़कर अपने हाथ में अब कमल ले ली है. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से ठीक पहले गीता कोड़ा का पाला बदलने से महागठबंधन को कोल्हान क्षेत्र में भारी झटका लगा है. हालांकि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गीता कोड़ा के बीजेपी में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कही है।

CM चंपई सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा…

गीता कोड़ा के बीजेपी में जाने से कोल्हान में और अच्छा हो गया है और मजबूती हो गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कोल्हान में खाता नहीं खुला था इस बार भी लोकसभा चुनाव के दौरान कोल्हान की दोनों सीटों में से एक भी सीट बीजेपी नहीं जीत पाएगी. मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि सिंहभूम सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दावा है तो उन्होंने कहा कि सभी 14 सीट जीतने का काम महागठबंधन करेगा इसके लिए तैयारी चल रही है.

इधर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा…

देश में जिस तरह का माहौल है उसमें कहना मुश्किल है कि कौन कहां जाएगा लेकिन गीता कोड़ा के बारे में लगातार मीडिया में यह खबर आ रही थी कि वह भाजपा में शामिल होने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. आलमगीर आलम ने सिंहभूम सीट कांग्रेस का होने का दावा करते हुए कहा कि हम लोगों का मकसद एक सीट नहीं बल्कि सभी 14 सीट का है जिस पर इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेगा।

स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा….

सीता सोरेन ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा…

सरयू राय ने कहा….

झारखंड के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा..प्रतिक्रिया देते हुए कहा…

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...