रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने बजट को बेहतर और संतुलित बताते हुए कहा कि इसका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा। वर्तमान समय में तो इसका मिलना ही मिलना है। उन्होंने कहा कि इस बजट में केवल भावनाएं नहीं हैं, बल्कि इसमें राज्य के संसाधनों को भी ध्यान में रखा गया है। अभी हमने शुरुआत की है। आगामी साल में बहुत कुछ देखने को मिलेगा । हमारी सरकार से पहले बजट कागजों पर था। अब धरातल पर देखने को मिलेगा । इसलिए हमने इस बजट को हमारा बजट कहा है।

यहां देखे विडियो….

पीढ़ी दर पीढ़ी मिलेगा लाभ उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। यह संतुलित बजट है। आगामी बजट में परिवर्तन दिखेगा। विपक्ष पर वार करते हुए सीएम ने कहा कि वे सरप्लस बजट खा गए। हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में, बेहतर संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन करते हुए राज्य में संसाधनों को एकत्रित करें। लाभ पीढ़ी दर पीढ़ी मिले इसके लिए अधिक से अधिक कर संग्रहण और एसेस्ट एकत्रित करना होगा । उन्होंने कहा कि विपक्ष अच्छे कामों को भी पचा नहीं सकते हैं। आलोचना होनी चाहिए मगर पॉजिटिव । नियोजन नीति पर कहा कि हमने राज्य के नौजवानों से पूछा। वर्तमान परिस्थित को दुरूस्त करने में थोड़ा समय लगेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...