विधायक नीरा यादव का नजदीकी और मीडिया प्रभारी ने SP का फर्जी मुहर और हस्ताक्षर बना करता था फर्जीवाड़ा,खुद मामा ने कराया गिरफ्तार

MLA Neera Yadav's close aide and media in-charge used to make fake seal and signature of SP, maternal uncle himself got arrested

Koderma news: कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव का करीबी और मीडिया प्रभारी संजीव कुमार को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. आपको बता दें कि कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव का संजीव कुमार नजदीकी और मीडिया प्रभारी भी बना हुआ था.

संजीव कुमार पर आरोप है कि कुछ दिन पहले एसपी का फर्जी मुहर और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर खुद का आचरण प्रमाण पत्र बना लिया. इसके बाद इसी के माध्यम से वह ठेकेदारी करने लगा.

खुद मामा ने लगाया जालसाजी का आरोप

संजीव इसी आचरण प्रमाण पत्र का ठेका लेने में इस्तेमाल करता था. जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो फौरन उसे गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि संजीव यादव के खिलाफ उसके मामा राजकुमार यादव ने पिछले साल 81 लाख रुपए की जालसाजी का आरोप लगाया था.

फर्जीवाड़ा कर ट्रांसफर किए पैसे

राजकुमार यादव ने कहा है कि फर्जी तरीके से पैसे निकाल कर संजीव ने अपने परिजनों के खाते में सभी पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. मामले में कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि संजीव के खिलाफ मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था. अब उसे एक और मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

कौन कौन है आरोपी

इस मामले में संजीव के अलावा उसके पिता सुखदेव यादव, चालक चंदन सिंह, चंदन यादव और दुर्गी साव के अलावा एसबीआई कोडरमा के शाखा प्रबंधक तथा कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.

मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। मालूम हो कि विधायक नीरा यादव के साथ संजीव कुमार से नजदीकी से सभी जगजाहिर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *