स्वच्छता अभियान : हाथ में झाड़ू लिए सड़क पर उतरे बाबूलाल मरांडी, देखें PHOTO

गिरिडीह : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में गिरिडीह शहरी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया.

बाबूलाल मरांडी खुद ही झाडू लेकर सड़क पर उतरे और सफाई की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा चला रही है. इसी के तहत गिरिडीह में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया गया है, इसमें सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है. इस कई नेता मौजूद थे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक अक्टूबर एक घंटा नारे के साथ लोगों से सफाई की अपील की थी. जिस पर देश भर में लोगों ने इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया.

Related Articles