धनबाद में ग्रामीणों और कंपनी में झड़प, गोलीबाजी, बम विस्फोट, पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा

Clash between villagers and company in Dhanbad, firing, bomb blast, police administration took charge

धनबाद। धनबाद में ग्रामीणों व कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गया। घटना मधुबन थाना क्षेत्र में हिलटॉप कंपनी की बतायी जा रही है। रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच इस दौरान कई राऊंड फायरिंग और बमबाजी भी हुई। जानकारी के मुताबिक मधुबन थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में काफी देर तक बवाल होता रहा।

 

दरअसल गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत के दौरान स्पष्ट किया था कि रैयतों की मांग पूरा किए बिना काम शुरू न किया जाए. इसके बावजूद गुरुवार को आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम शुरू कर दिया, जिससे रैयत भड़क उठे और फिर विवाद गहरा गया।

 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिशें जारी हैं।जानकारी के मुताबिक गिरिडीह सांसद के द्वारा कंपनी को काम न शुरू करने की चेतावनी दी गयी थी, लेकिन कंपनी द्वारा आज काम शुरू कर दिया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया।

 

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने अभी तक ना तो उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार का वादा पूरा नहीं किया। वादा पूरा करने के बाद ही उन्हें काम करने दिया जायेगा। सांसद ने भी कंपनी को समझाया था, लेकिन उसके बाद भी कंपनी मनमानी पर उतारू हो गया और अपना काम शुरू कर दिया।

Related Articles

close