बोकारो। नगर विकास समिति की बैठक अभय कुमार मुन्ना की अध्यक्षता एवं शिवकुमार श्रीवास्तव के संचालन में धर्मशाला मोड चास में आज संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया. नगर विकास समिति का पुनर्विस्तार वार्ड स्तर पर करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए वार्ड प्रभारी एवं सह प्रभारी को मनोनीत करने के लिए समिति के अध्यक्ष को अधिकृत किया गया.

बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के संरक्षक सदस्य बालकृष्ण कुमार ने कहा कि चास नगर निगम में व्याप्त गंदगी के साथ ही साथ क्षेत्र के तालाब को दूषित नाली के पानी से प्रदूषित करने सहित सार्वजनिक शौचालय की कुव्यवस्था, पाइपलाइन बिछाने के कारण सड़क की खुदाई के बाद मरम्मत नहीं करने,जर्ज़र सड़क नाली, नदी नाला जोड़िया अतिक्रमण, अंधाधुंध जल दोहन,अनियंत्रित ट्रैफ़िक व्यवस्था इत्यादि के कारण आमजन को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से मिलने का निर्णय भी लिया गया.

बैठक मे बालकृष्ण कुमार, डॉ एस.कुमार, अतिश कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, करमचद गोप, सुनील सिंह, गौरी शंकर सिंह, रामकिंकर माहथा, गोपाल साव, महानंद महतो आदि उपस्थित हुए.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...