रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जमीन घोटाले में सीआईडी जांच के आदेश दे दिये हैं। पूरा मामला 5.12 एकड़ के जमीन घोटाले का है, इस मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। सीआईडी जांच के बाद अब मामले में नये सिरे से जांच होगी। आपको बता दें कि रांची जिलान्तर्गत बड़गाई अंचल एवं जिला अभिलेखागार में मौजा-गाड़ी थाना नं0-194. खाता सं0-161, खेसरा सं0-764, रकबा 5.12 एकड़ भूमि से संबंधित खतियान एवं पंजी-।। में राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ मामले की जांच/अनुसंधान, अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, रांची से कराये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है।

बड़ागाईं अंचल की 5.12 एकड़ सरकारी जमीन का घोटाला कर लिया गया था. मामले में बड़गाई सीओ के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। अब इस पूरे मामले की जांच सीआईडी के द्वारा की जाएगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। सीआईडी जल्दी थाने में दर्ज केस को टेकओवर करेगी। इस मामले में सीआईडी जांच के साथ कई बड़े सफेदपोश के नाम सामने आ सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...