रांची। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया जारी है। जेएसएससी ने अर्थशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों से जिलेवार विकल्प मांगे हैं। इसे लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अर्थशास्त्र विषय के 43 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है। मेधा सूची के आधार पर अर्थशास्त्र विषय के 43 अभ्यर्थियों के विकल्प के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाई जायेगी।

स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के अभ्यर्थियों से जिलों का विकल्प प्राप्त करने के लिए आयोग के अधिकृत वेबसाइट पर जल्द ही लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। जेएसएससी ने कहा है कि उन्ही जिलों में प्राथमिकता का विकल्प स्वीकार किया जायेगा, जहां रिक्तियां मौजूद होगा। अगर प्राथमिकता वाले जिले में जगह नहीं मिल पाता है तो जेएसएससी की तरफ से कोई भी जिला आवंटित कर दिया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...