बच्चे बनेंगे स्मार्ट : मॉडर्न स्कूल में 100 विद्यार्थियों की हेयर कटिंग कर “स्मार्ट स्टूडेंट हेयर कट” मुहिम की शुरुआत

धनबाद- ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के पहल पर आर लॉंच सैलून के निर्देशक राकेश यादव के द्वारा धनबाद ज़िला के सरकारी मॉडर्न स्कूल उत्क्रमीत मध्य विधालय नागनगर, सुसनीलेवा के लगभग 100 बच्चों एवं बच्चियों का आर लॉंच सैलून के सहयोगियों के द्वारा योगदान स्मार्ट स्टूडेंट हेयर कट मुहिम के तहत शुरू किया गया।

भरोसा दिया की आगे भी लगातार ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल के नेतृत्व में धनबाद ज़िला के अन्य स्कूलों में आर लॉंच सैलून के निर्देशक राकेश यादव के मार्गर्शक पर पूरा टीम अपनी सेवा जारी रखेगा।

वहीं मॉडर्न स्कूल के प्रधानाध्यापक कोशल कुमार सिंह ने इस मुहिम की काफ़ी सराहनीय योगदान बताया जिससे स्कूल के बच्चे काफ़ी खुश नज़र आये।

जहाँ मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक कौशल कुमार सिंह, आर लॉंच सैलून के निर्देशक राकेश यादव, ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, केंद्रीय सचिव रोहित मंडल, शिक्षक दिनेश रोबिनशन, गोलोक बिहारी महतो, मनोज महतो, माजुला कुमारी, मैकअप आर्टिस्ट रिया सिंह, पवन ठाकुर, पवन यादव, राज ठाकुर, सोनू ठाकुर, राजेश ठाकुर, रितिक विश्वकर्मा एवं अन्य मोजूद थे।
