कार में खेलते हुए लॉक हुए बच्चे, 4 मासूमों की दम घुंटने से बड़ा हादसा

Gujarat: गुजरात के अमरेली से एक भयावह घटना सामने आई है. जिसमें बताया गया कि एक कार का दरबाजा अंदर से बंद होने के कारण चार बच्चों की मौत हो गई. यह घटना रंधिय़ा गांव की बताई जा रही है. जिसमें चार बच्चें जिनकी उम्र महज दो से सात के बीच थी. वो कार में बंद हो गए. जिसके बाद दम घुटन से उनकी मौत हो गई है.
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बाताया कि यह घटना तब घटी जब बच्चे के माता-पिता काम करने के लिए चले गए थे. इस दौरान बच्चे घर के आगे लगे कार में खेलने चले गए. खेल-खेल के दौरान बच्चे उस गाड़ी में लॉक हो गएं. जिसके बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
घर वालों को रोकर बुरा
अमरेली की घटना ने लोगों के मन में खौफ भर दिया है. माता-पिता इस घटना के लिए खुद को दोषी मान रहे हैं. उनको ये बात परेशान कर रही है कि अगर वो काम पर नहीं जातें या फिर अपने बच्चों को अपने साथ ले गए होते तो ऐसी घटना नहीं होती. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार के सुबह 7.30 बजे की है. इस दौरान घर पर खेलते-खेलते बच्चे अपने घर के सामने लगी गाड़ी में चले गएं. यह गाड़ी खेत के मालिक की थी. जिसमें बच्चे लॉक हो गएं और घुटन से उनकी जान चली गई. माता-पिता जब कम से वापस लौटे तो बच्चों को घर में नहीं देख कर डर गए. हालांकि बाद में जब खोज शुरु की गई तो बच्चों के शव को गाड़ी में बंद पाया गया.
आकस्मिक मौत का मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. हालांकि आगे की जांच भी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि एक साथ अपने चारों बच्चों की मौत के कारण पूरे परिवार में दुख का माहौल है. परिवार वाले बार-बार अपने होश खो दे रहे हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.