बच्चे ने मां के मोबाइल से 112 पर कॉल…पुलिस दौड़ी और मर्डर का ड्रामा हुआ…कॉल ने मचाई अफरा-तफरी…

बोपुरा गांव में अचानक से हड़कंप मच गया, जब 112 डायल पर कॉल करके जानकारी दी गई कि “यहां मर्डर हो गया है।” डायल 112 पुलिस ने तुरंत दोघट थाना को सूचना दी और घटनास्थल की ओर रवाना हो गई।

पुलिस पहुंची, पर मर्डर का सुराग नहीं मिला
गांव में पहुंचकर पुलिस ने कई घरों के दरवाजे खटखटाए, लेकिन किसी ने भी मर्डर की बात स्वीकार नहीं की। कॉल डिटेल्स की जांच में भी उलझन ही बढ़ी।

सच्चाई खुली तो पुलिस के होश उड़ गए
अंततः सही लोकेशन ट्रेस करके एक मकान पर पहुंचकर महिलाओं से पूछताछ की गई। पुलिस ने मांगा तो पता चला कि मोबाइल स्विच ऑफ कर छुपा दिया गया था। बाद में जब मोबाइल मिला, तो सच्चाई सामने आई—एक छोटा बच्चा अपनी मां का मोबाइल उठा कर 112 पर झूठी कॉल कर बैठा था।

पुलिस ने दी चेतावनी
थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि कॉल झूठी थी और इसे करने वाले बच्चे को परिवार के सदस्यों के माध्यम से चेतावनी दी गई। किसी तरह की कानूनी कार्रवाई फिलहाल नहीं की गई।

यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि कभी-कभी छोटे बच्चों की मासूम हरकतें भी बड़े झंझट और अफरा-तफरी का कारण बन सकती हैं।

Related Articles