मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा बयान : परिसीमन में सिर्फ जनसंख्या नहीं हो सकती आधार”

Chief Minister Hemant Soren's big statement: "Population cannot be the only basis for delimitation"

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु सीएम स्टालिन की परिसीमन पर बैठक का समर्थन किया है। साथ ही कहा है कि परिसीमन के माध्यम से सिर्फ जनसंख्या के आधार पर विधानसभा या लोकसभा सीटों को सीमित करना निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं हो सकता है।

सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्विट में हेमंत सोरेन ने कहा, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एमके स्टालिन द्वारा आज परिसीमन से संबंधित मुद्दे को लेकर बुलायी गयी बैठक का मैं स्वागत करता हूं।

परिसीमन सिर्फ जनसंख्या के आधार पर सीमित करना निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं हो सकता है।“ बता दें कि झारखंड में जारी बजट सत्र के दौरान भी विधानसभा में परिसीमन का मुद्दा उठाया गया है।

Related Articles