मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा : मंईयां सम्मान से झारखंड के बच्चे बनेंगे डॉक्टर-इंजीनियर!

Chief Minister Hemant Soren's big announcement: Jharkhand's children will become doctors and engineers with Mainiya Samman!

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के बजट सत्र के समापन भाषण में मंईयां सम्मान योजना का जिक्र किया.सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत हमारी सरकार प्रदेश की करीब 58 लाख महिलाओं को प्रतिमाह सम्मान राशि दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिला लाभुकों के खाते में नगद राशि भेजना छोटी बात नहीं है.

आज गांव में महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान है.

सीएम हेमंत ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का राशि से महिलाएं अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनाने का सपना देख रही है. उनका आर्थिक स्वाबलंबन हुआ है.मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2 साल बाद झारखंड में मंईयां सम्मान योजना का प्रभाव दिखेगा.

सीएम ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का असर ऐसा है कि विपक्ष के नेता भी अपने चुनावी वादों में इसका जिक्र करते हैं. कई राज्यों में तो भाजपा ने भी मंईयां सम्मान का वादा किया था.

मुख्यमंत्री ने भाजपा शासित राज्यों पर किया तंज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को सम्मान राशि देने का वादा किया था लेकिन अब जबकि येन-केन प्रकारेण सत्ता पर काबिज हो गयी है तो योजना पर गोलमोल जवाब दे रही है.

महिलाओं को सम्मान राशि नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि झारखंड से पहले जिन भी राज्यों में चुनाव हुए वहां भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को सम्मान राशि देने का वादा किया था लेकिन आज किसी भी राज्य में यह वादा पूरा नहीं किया जा रहा है.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में पहले से ही लाडली बहना योजना संचालित है जिसके तहत महिलाओं को 1200 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान की तात्कालीन सरकार ने ये योजना लॉन्च की थी. आरोप हैं कि योजना का राशि में कटौती की जा रही है. महाराष्ट्र में भी चुनाव पूर्व माझी लाडकी बहना योजना लॉन्च की गयी थी. ओडिशा में सुभद्रा योजना संचालित है तो वहीं छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है.

सीएम हेमंत इसी का जिक्र कर रहे थे.

मंईयां सम्मान के लिए 13,363 करोड़ का बजट आवंटित
सीएम हेमंत ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भले ही महिलाओं को सम्मान राशि नहीं मिल रही हो लेकिन हमारी सरकार ने झारखंड में इसे सफलतापूर्वक लागू किया है.

इस योजना के लिए हमारी सरकार ने सालाना 13,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

गौरतलब है कि हालिया जारी बजट में हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए 13,363 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. सीएम ने कहा कि हमारी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि मंईयां सम्मान योजना के लिए इतनी बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है.

सीएम ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे पास क्या व्यवस्था है. हमारी क्षमता कितनी है लेकिन फिर भी हमने प्रयास किया है.

अगस्त 2024 में लॉन्च की गई थी मंईयां सम्मान योजना
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने अगस्त 2024 में मंईयां सम्मान योजना लॉन्च की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को 1-1 हजार रुपये की चार किश्तें दी गई.

चुनाव से पहले आखिरी कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि चुनाव बाद सत्ता में आने पर योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दी जायेगी.

चुनाव बाद दिसंबर में 2500 रुपये की पहली किश्त दी गयी. इसके बाद मार्च में 3 माह की राशि एकमुश्त दी गयी. अब अप्रैल में अगली किश्त आयेगी.

Related Articles