झारखंड : गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपराजधानी दुमका पहुंच गये हैं.26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम हेमंत यहां ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इस दिन मुख्यमंत्री अपने संबोधन में राज्य के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री दुमका में गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों और शिक्षण संस्थानों द्वारा निकाली गयी झांकियों का भी अवलोकन करेंगे.
गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को ही दुमका पहुंचे. दुमका में सिद्धो-कान्हू हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन की ओर से उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उपायुक्त और एसपी भी मौके पर मौजूद रहे.
दुमका विधानसभा के झामुमो विधायक वह मुख्यमंत्री के छोटे भाई बसंत सोरेन ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.