मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और दीपिका पांडेय सिंह पहुंचे दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

Chief Minister Hemant Soren, Kalpana Soren and Deepika Pandey Singh reached Delhi, paid tribute to former Prime Minister Manmohan Singh.

दिल्ली/रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पूर्व पीएम के आवास पर अंतिम दर्शन करने के लिए रांची से देर रात दिल्ली पहुंचे थे हेमंत सोरेन । हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद थी।

तीनों नेताओं ने देश के महान अर्थशास्त्री और पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। मंत्री संजय कुमार यादव ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

आज निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार

आज  राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हेमंत सोरेन इसमें भी शामिल हो सकते है। सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11:45 बजे नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. कांग्रेस ने उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए उचित स्थान की मांग की है. अब कांग्रेस के साथ अन्य दल भी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.

Related Articles