मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार अचानक क्यों पहुंच गए मामा घर, जानिए क्या थी वजह?
Why did Chief Minister Hemant Soren suddenly reach his maternal uncle's house with his family, know what was the reason?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के धातकीडीह स्थित अपने मामा घर पहुंचे.
…तो इस वजह से अचनाक CM पहुंचे नानी घर!
बता दें कि यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मामा के बेटे के पुत्र के अन्नप्राशन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उनकी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन ,मां रूपी सोरेन और ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं.
आदिवासी रीति रिवाज से हुआ स्वागात
कड़ी सुरक्षा के बीच रात के आठ बजे वह अपने मामा घर पहुंचे थे. ननिहाल पहुंचने पर अदिवासी रीति- रिवाज से उनका स्वागात किया गया . इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव के बच्चों के साथ फोटों भी खींचवायी.
वहीं सीएमओ की ओर से तस्वीरों को साझा किया गया जिसमें लिखा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन सरायकेला – खरसावां के धातकीडीह स्थित अपने मामा घर पहुंचे.
जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री वहां अपने ममेरे भाई दीपक किस्कू के सुपुत्र तथा सुपुत्री के नामकरण संस्कार में शामिल होकर परिवारजनों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी.