रांची आजादी के अमृत महोत्सव पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं के लिए कई सौगात की घोषणा की। रांची के मोराबादी मैदान से राज्य की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की झारखंड के युवाओं को बड़े संस्थान में पढ़ने का ख्वाब पूरा करने के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की की जा रही है।

झारखंड स्थापना दिवस से शुरू होगी सीएम सारथी योजना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए बच्चों के समक्ष आर्थिक परेशानी को देखते हुए गुरु जी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना (Guruji students credit card scheme) की घोषणा की जा रही है। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस से सीएम सारथी योजना (CM SARTAHI SCHEME) लागू करने का ऐलान किया। जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण और प्रोत्साहन भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा ।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायक के 37000 पदों को अगले 6 महीने में भरने का वादा किया । साथ ही उच्च शिक्षा को और बेहतर एवं सर्व सुलभ बनाने के लिए झारखंड खुला विश्वविद्यालय एवं पंडित रघुनाथ मुरमू जनजातीय विश्वविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त 2716 पदों को जेपीएससी (JPSC) के माध्यम से भरने की घोषणा की।

झारखंड के युवा हर वर्ष पढ़ने जाएंगे विदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020 में अनुसूचित जनजाति के 10 छात्र छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का आरंभ किया गया था। वर्ष 2022 में इस योजना का विस्तार करते हुए अनुसूचित जनजाति के अलावा अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवम पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी मौका मिलेगा।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की शिक्षा में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2021- 22 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 24लाख छात्र छात्राओं को 282 करोड़ की राशि एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 4 लाख छात्र छात्राओं को 301 करोड़ की राशि दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...