बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस हफ्ते करेंगे बिहार का दौरा, जानें कब हो सकता है मतदान

Bihar Assembly election dates to be announced anytime; Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar to visit Bihar this week; find out when voting could take place

आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका बिहार के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बिहार में जल्द ही चुनावी बिगुल बज सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त का बिहार दौरा होने वाला है, इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है. उनके इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चुनाव आयोग कब तारीखों का ऐलान करता है.

अक्टूबर महीने में हो सकते हैं चुनाव!

साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग की टीम अगले सप्ताह बिहार का दौरा कर सकते हैं. जिमसें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी शामिल रहेंगे. इस दौरे के साथ ही बिहार में चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी.

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि चुनाव आयोग 22 नवंबर तक नई विधानसभा के गठन को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान दशहरा और दिवाली के बीच घोषित कर सकता है. हालांकि इस बीच महापर्व छठ का भी त्योहार आ रहा है. जिसकी वजह से मतदान की तारीखों को लेकर खास रणनिति बनानी होगी.

22 नवंबर को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल

 

 

22 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्मक हो रहा है. इससे पहले नई विधानसभा का गठन जरूरी है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक चुनाव करा लिये जाए, बहुत संभावना है कि इस बार चुनाव दो से तीन चरणों हो. सूत्रों की माने तो तीन चरणों में वोटिंग 5 से 15 नवंबर के बीच हो सकता है.

चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 22 नवंबर की समय-सीमा से पहले हर हाल में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इस घोषणा के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक दलों की बैठकें तेज हो गई हैं, ताकि जीत की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके और एक दिलचस्प मुकाबले की जमीन तैयार हो सके.

3 चरणों में हुआ था पिछला चुनाव

गौरतलब है कि साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें 25 सितंबर को चुनाव आयोग द्वारा घोषित की गई थीं. उस वक्त चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे और वोटों की गिनती 10 नवंबर 2020 को हुई थी.

बहरहाल, बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी Special intensive Revision के तहत फाइनल वोटर लिस्ट 30 सितंबर तक जारी कर दी जाएगी. यहां एसआईआर प्रक्रिया लगभग तीन महीने चली. जिसमें 25 जून को गणना का काम शुरू था. जिसे 30 सितंबर को जारी किया जाएगा. जिसके बाद चुनाव तिथि की घोषणा का रास्त साफ हो जाएगा.

दशहरा के बाद राष्टीय स्तर पर होगी SIR

मीडिया रिपोर्ट की माने तो निर्वाचन आयोग दशहरा के ठीक बाद राष्ट्रीय स्तर पर विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर शुरू करने की तैयारी में है. आयोग इसे चरणबद्ध तरीके से लागू कर सकती है. ताकि सभी राज्यों में एक साथ काम का बोझ न बढ़े. खैर,अब सभी की निगाहें इलेक्शन कमिशन के दौरे पर टिकी हुई हैं कि निर्वाचन आयोग चुनाव की तिथि की घोषणा कब करते हैं.

Related Articles