मुखिया ने साली संग किया गैंगरेप: बहाने से बुलाया और फिर दोस्तों संग किया गैंगरेप, चंगुल से भागी लड़की को रास्ते में पुलिस पार्टी तो बतायी आपबीती

सीतामढ़ी। मुखिया जी ने ऐसी गंदी हरकत की है कि सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे। रंगीन मिजाज मुखिया ने 15 साल की साली को अपने घर बुलवाया और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दलकावा पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुमार यादव (36), सौरव यादव (24), अनिल यादव (25) जय किशोर कुशवाहा (26) के रूप में की गई है।
मामला सीतामढ़ी दलकावा पंचायत का है। जहां आरोपी जीता इंद्रजीत मुखिया है। 15 साल की साली बगल के ही गांव में ही रहती है। नाबालिग के गांव में आरोपी का ससुराल है। जीजा से बीते डेढ़ साल से उसकी फोन पर बातचीत होती थी। उसने नाबालिग की अच्छी फैमिली में शादी कराने की बात कही और झांसा देकर अपने गांव बुला लिया।
जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को मुखिया ने साली को फोन पर बुलाया और कहा कि आओ तुम्हारा रिश्ता किसी अच्छे घर में करा देंगे। उसके झांसे में आकर लड़की अपने घर पर किसी को बताए बिना रात आठ बजे निकल गई। एसएसबी कैंप के पीछे इंद्रजीत पहले से बाइक लगाकर इंतजार कर रहा था। उसके साथ वह बाइक पर बैठकर सीतामढ़ी के आंबेडकर चौक स्थित उसके दोस्त के रूम में गई।
बाइक पर बैठाते ही इंद्रजीत ने उससे कहा कि रूम में पहले से तीन लड़कियां हैं, उनकी भी शादी करवानी है।इधर जब लड़की कमरे में गयी तो तीन लड़के अंदर थे। आरोपियों ने गेट को लॉक कर दिया और बारी-बारी से चारों ने रेप किया। इसी दौरान चारों को चकमा देकर पीड़िता किसी तरह फरार हो गई। रात में बेसुध हालत में सड़कों पर भाग रही थी।
रास्ते में गश्ती पर निकली पुलिस ने लड़की की हालत को देख पूछा तो पीड़िता ने सारी बात बताई।लड़की के बताए गए पता पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान सभी आरोपी मकान में ताला लगाकर फरार हो चुके थे। हालांकि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चार घंटे के अंदर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।