झारखंड के किन्नरों से छत्तीसगढ़ के लोग खौफजदा, बधाई के नाम पर फैला रहे आंतक, महिलाओं के जेवरात तक उतरवा लेने के आरोप

गढ़वा/बलरामपुर। झारखंड से आये किन्नरों के एक ग्रुप से छत्तीसगढ़ के लोग खौफ में है। झारखंड के गढ़वा जिले से सटे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिछले कई दिनों से किन्नर का ये ग्रुप घूम-घूमकर पैसों की वसूली कर रहा है। घटना को लेकर एसपी ने भी संज्ञान लेने की बात कही है। दरअसल रामानुजगंज में पहुंचे किन्नरों के समूह से रामानुजगंज के व्यापारी सहित आमजन आतंकित हो रहे हैं।

बधाई मांगने के नाम पर किन्नरों की गुंडागर्दी खुलेआम देखने को मिल रही है। विगत कई माह से ऐसा सिलसिला चल रहा है। बधाई मांगने के नाम पर दिन प्रतिदिन किन्नरों के समूह की दादागिरी बढ़ते जा रही है। स्थिति यह हो रही है कि जिसके घर में भी किन्नर जा रहे हैं, वह डर-सहम जा रहे हैं, उनकी डिमांड इतनी अधिक रहती है कि उसकी पूर्ति कर पाना सब के बस की बात नहीं हैं।

कारोबारियों के मुताबिक झारखंड के गढ़वा से स्कॉर्पियो वाहन से करीब 8 किन्नर आये हैं, जो ना सिर्फ धमकियां देते हैं, बल्कि अपने उलूल जुलूल हरकतों से परेशान भी करते हैं। किन्नरों की तरफ से लोगों से 11 हजार से लेकर 21 हजार तक डिमांड की जाने लगी।


किन्नरों के आतंक को देखकर शनिवार को वार्ड क्रमांक 13-14 के कई घरों के लोग काफी दहशत में रहे। बताया जा रहा है कि जब कुछ लोग पैसा नहीं दे पाए तो किन्नरों ने उनके कान की बाली व कंगन तक उतरवा लेते हैं।

यही नहीं महिलाओं के पायल तक उन लोगों द्वारा ले लिया गया। किन्नरों के आतंक की जानकारी लगने पर कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर ताला लगा दिया। लेकिन किन्नर समझ गए कि घर में ताला लगाकर कहीं आसपास ही लोग होंगे। ऐसे में वे काफी देर घर के बाहर खड़े रहे और काफी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।

दरअसल जिस घर में वे जाते हैं सबसे पहले उस घर के बच्चों को गोद में लेकर गाना बजाना शुरू कर देते हैं। इसके बाद पूरा घर दहशत में आ जाता है एवं इसके बाद से ही किन्नरों का खेल शुरू होता है एवं मजबूरी में लोगों को पैसे देने पड़ते हैं।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story