जानें कौन हैं छत्तीसगढ़ की लखपति दीदी 'मनकुंवारी बाई', जिनसे पीएम मोदी कल करेंगे बात


रायपुर। छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर की लखपति दीदी लाभार्थी मनकुंवारी बाई से कल यानि 2 अक्टूबर को गांधी जंयती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के हजारीबाग में बुधवार को आयोजित होने वाले पीएम जनमन मेगा इवेंट से मनकुंवरी बाई से बात करेंगे। बता दें कि, मनकुंवारी बाई छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से ताल्लुक रखती हैं।

जशपुर जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवारों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम कुटमा निवासी मनकुंवारी बाई को झारखण्ड के हजारीबाग में 2 अक्टूबर 2024 को होने वाले पीएम-जनमन के मेगा इवेंट आमंत्रित किया गया है।

मनकुंवारी बाई वर्तमान में हर साल 2 लाख 70 हजार की आय अर्जित कर लखपति दीदी बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के लिए मुनकंवारी बाई सोमवार को जशपुर से झारखण्ड हजारीबाग के लिए रवाना हो गई।

विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार की लखपति दीदी लाभार्थी मनकुंवारी बाई कृषि कार्य के साथ ही अन्य गतिविधियों में जुड़कर अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं। मनकुंवारी कृषि कार्य के साथ-साथ बत्तख पालन, तेंदूपत्ता, महुआ, चिरौंजी एवं साल बीज संग्रहण कर बिक्री का कार्य करती हैंं।

Related Articles
Next Story