छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: 1 से 5 नवंबर तक बॉलीवुड के साथ छत्तीसगढ़ी कलाकार देंगे प्रस्तुति…जिलों में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ आज अपने स्थापना दिवस पर 25 साल का जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ किया। 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

मुख्यमंच पर कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। पहले दिन ऐश्वर्या पंडित के गायन के साथ शुरुआत होगी, उसके बाद पीसी लाल यादव, आरू साहू, दुष्यंत हरमुख, निर्मला ठाकुर और रात 8 बजे हंशराज रघुवंशी की प्रस्तुति। अगले दिन 2 नवंबर को आदित्य नारायण रात्रि 9 बजे, 3 नवंबर को भूमि त्रिवेदी, 4 नवंबर को अंकित तिवारी और 5 नवंबर को कैलाश खेर अपने शानदार गीतों के साथ मंच पर होंगे।

सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, शिल्पग्राम मंच पर लोक कलाकारों की विविध प्रस्तुतियां होंगी – कत्थक, पण्डवानी, भरथरी, लोकगीत, भजन, नृत्य और पारंपरिक नाटक। 1 नवंबर को मोहम्मद अनस के पियानो वादन और बासंती वैष्णव की कत्थक से लेकर चन्द्रभूषण वर्मा की लोकमंच प्रस्तुति तक, हर कार्यक्रम में आगंतुक को सांस्कृतिक रोमांच और रहस्य का अनुभव होगा।

राज्य के सभी जिलों में लोकनृत्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, झांकियां और विकास योजनाओं की झलक दिखाई जाएगी। प्रत्येक जिले में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे, जिससे राज्योत्सव और भी गरिमामय और यादगार बनेगा।

राज्योत्सव 2025 केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की परंपरा, लोक कला और आधुनिक प्रस्तुति का ऐसा संगम है, जहां हर दर्शक को रंग, संगीत और रहस्य का रोमांच अनुभव होगा।

Related Articles