कांग्रेस सरकार में संविधानेत्तर सत्ता के केन्द्र रहे एक औऱ शख्स पर धोखाधड़ी की FIR

रायपुर। पिछली कांग्रेस सरकार में तंत्र-मंत्र के जरिए सबसे ताकतवर नेता के करीबी रहे बिलासपुर निवासी के.के.श्रीवास्तव और उसकी पत्नी के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।हालांकि पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बताने से बच रही है।

सूत्रों के अनुसार रावत एसोसियेट्स के मालिक अर्जुन रावत को भूपेश सरकार में 500 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर के.के. श्रीवास्तव और उनकी पत्नी पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। अर्जुन रावत को उत्तरप्रदेश के पूर्व कांग्रेस नेता और धर्मगुरु ने लाभांडी स्थित के.के. श्रीवास्तव के रोमनेक्स विला में मिलवाया था। एफआईआर के अनुसार रावत की कम्पनी का हाईवे कंस्ट्रक्शन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, रोड कंस्ट्रक्शन ,सरकारी बिल्डिंग के निर्माण का काम है। रावत को के.के.श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के किसी बड़े ठेके की सबलेटिंग का झांसा दिया गया। उत्तरप्रदेश के धर्मगुरु की वापसी के बाद श्रीवास्तव और रावत की मुलाकातें होती रहीं । इस बीच श्रीवास्तव ने अपने प्रभाव को दिखाने के लिए रावत को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के तत्कालीन सबसे बड़े औऱ ताकतवर नेता से सरकारी बंगले में 10 अगस्त 2023 को मुलाकात भी करवायी।

कम्पनी के मालिक अर्जुन रावत ने बताया कि श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ उनकी कम्पनी ग्लोमैक्स इंडिया के नाम से फर्जी मेमोरेण्डम तैयार कर व्हाट्सअप के जरिए भेजा और 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में के.के.श्रीवास्तव और कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी,जान से मारने की धमकी समेत षड़यंत्र रचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सूत्रों के अनुसार पूर्व में भी के के श्रीवास्तव पर कोरबा में एक कोल एवं पॉवर कम्पनी के लिए आदिवासियों की जमीनों की खरीदी में गड़बड़ी और धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। मुंगेली के प्रसिध्द धाम का कर्ता-धर्ता बन पिछली सरकार के सबसे ताकतवर नेता का खास होने के कारण श्रीवास्तव का सरकार ,प्रशासन और पुलिस पर खासा दबदबा था। उसके धाम में ताकतवर नेता सप्ताह में एक बार जरुर जाते थे ,और श्रीवास्तव ताकतवर नेता से रोज उनके सरकारी आवास में देर रात मिलता था। इसके अलावा भी तंत्र-मंत्र से जुड़े अनेक किस्से और उन किस्सों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं का भी उस धाम से गहरा जुड़ाव और उनसे सम्बन्धों के कारण के.के. श्रीवास्तव के रसूख की चर्चाएं आम हैं। के.के. श्रीवास्तव का कोल ट्रांसपोर्ट का भी काम है, जो पिछली सरकार में काफी फला-फूला है।

Related Articles