अहमदाबाद। चेन्नई फिर से IPL का चैंपियन बन गया है। धोनी बिग्रेड ने दिल थाम देने वाले फाइनल मुकाबले में गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा, जिन्होंने आखिरी दो गेंद में 10 रन बनाकर अप्रत्याशित जीत दिला दी। पांचवी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने जहां सीधे बल्ले से छक्का लगाया, तो वहीं आखिरी गेंद पर चौका मारकर टीम को 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बना दिया। इससे पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL-2023 का फाइनल बारिश की वजह से 2 घंटे तक रूका रहा। 2 घंटे बाद जब मैच शुरू हुआ तो चेन्नई को अब 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला है।

धोनी ने आज बैटिंग में निराश किया और पहली ही गेंद पर आउट हो गये। CSK के रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और फिर टीम को शानदार जीत दिला दी। धोनी 0, रायडु 19, रहाणे 13 बॉल में 27 रन बनाकर आउट हुए। तीनों को मोहित शर्मा ने आउट किया। गायकवाड 26 और कॉन्वे 47 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को नूर अहमद ने कैच आउट कराया।

पहली पारी में गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे। उनकी ओर से साई सुदर्शन ने 96 और ऋद्धिमान साहा ने 54 रन बनाए। मथीश पथिराना ने 2 विकेट लिए।गुजरात से नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले ही ओवर से चेन्नई के बैटर्स पर दबाव बनाया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेजा। उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में महज 17 ही रन दिए।

पारी का तेरहवां ओवर काफी रोमांचक रहा. इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर अंबति रायडू ने कुल 16 रन बनाए, हालांकि मोहित शर्मा ने बदला लेते हुए चौथी गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. फिर अगली गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए. धोनी का कैच डेविड मिलर ने लपका. 13 ओवरों के बाद सीएसके का स्कोर पांच विकेट पर 150 रन है. अब उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 21 रन बनाने हैं. सीएसके को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। आखिरी दो गेंद में 10 रनों की जरूरत थी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे। मोहित शर्मा ने कहर बरपाती गेंदों से पहले बल्लेबाजों को खूब छकाया था, लेकिन पांचवी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने सीधे बल्ले से छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर अब भी चार रनों की जरूरत थी, जिसे चौका मारकर जडेजा ने असंभव जीत को संभव बना दिया।

चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. गुजरात की तरफ से इस ओवर को फेंकने की जिम्मेदारी मोहित शर्मा को सौंपी गई. जिन्होंने पहली गेंद पर कोई भी रन नहीं दिया. इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर सिर्फ 1 रन आया. अब 4 गेंदों में चेन्नई को 12 रन चाहिए थे. तीसरी और चौथी गेंद पर भी 1-1 रन आया.
आखिरी 2 गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. रवींद्र जडेजा ने मोहित शर्मा के ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का लगाते हुए रोमांच को बरकरार रखने का काम किया. आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने चौका लगाते हुए चेन्नई की टीम को 5वीं बार विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...