धनबाद। मैराथन के नाम पर देश के कई एथलीट ठगी का शिकार हो गये। फर्जी गिरोह ने मैराथन के नाम पर खिलाड़ियों से आनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर हजारों रूपये लिये और फिर आयोजन के दिन रफ्फूचक्कर हो गये। इधर आयोजन में भाग लेने के नाम पर झारखंड से लेकर कई राज्यों के खिलाड़ी महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे, तो वहां आयोजकों का ही पता नहीं था। अब इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गयी है। ठगी की शिकार झारखंड के कई खिलाड़ी हुए हैं। इनमें पंचेत के पतलाबाड़ी की रहने वाले नेशनल एथलीट अनिता दास और उनके पति राकेश दास भी हैं।

दरअसल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हाफ मैराथन का आयोजन कराने की बात कही गयी थी। इस आयोजन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन मांगे गये थे। नेशनल प्लेयर अनिता दास ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था। उसी तरह बिहार, बंगाल, यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात सहित कई अन्य राज्य के खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था। इन खिलाड़ियों से 1 से 2 हजार तक रजिस्ट्रेशन फीस लिया गया था।

चार कटेगरी केलिए अलग-अलग कैश अवार्ड थे। प्रतियोगिता के आयोजन की तारीख तय होने के बाद जब खिलाड़ी कोल्हापुर गये तो वहां ऐसे आयोजन का अता पता ही नहीं था। इसके बाद खिलाड़ियों को ठगी का अहसास हुआ। इस मामले में पुलिस में भी शिकायत की गयी थी। पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने केलिए कई खिलाड़ी काफी दूर दूर से भी आये थे। सभी ठगी का शिकार हो गये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...