हजारीबाग जिले के केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विक्रम के साथ मारपीट की गई है। मारपीट की घटना रविवार सुबह की है।केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विक्रम कुमार ने घटना के संबंध में बताया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए आए लोगों ने रोगी का इलाज अच्छे से करने की बात कहकर धक्का-मुक्की करने लगे। इसका विरोध करने पर वह मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।डॉ विक्रम ने कहा है कि इस मामले की शिकायत सिविल सर्जन से करेंगे

क्या है मामला

घटना के बारे में डॉक्टर विक्रम ने बताया कि करौली से कुछ लोग एक घायल व्यक्ति का इलाज कराने के लिए सीएससी पहुंचे थे। डॉक्टर विक्रम ने उनका इलाज शुरू किया। मामला गंभीर होने के कारण घायल का प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया। इसी दौरान घायल के साथ आए हुए ग्रामीणों ने अच्छे से इलाज करने की बात कह कर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

जिले के सिविल सर्जन को करेंगे लिखित शिकायत

केरेडारी सीएससी प्रभारी डॉ विक्रम ने बताया कि गार्ड के सामने इलाज रूम में घुसकर उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। घटना की सूचना पर केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उनके बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। डॉक्टर विक्रम ने कहा है कि इस मामले की शिकायत सिविल सर्जन से लिखित में की जाएगी। इधर थाना प्रभारी ने कहा है कि इस मामले में विभाग की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।आवेदन मिलते ही घटना में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

इस घटना के बाद केरेडारी सीएचसी के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों में रोष है। उनका कहना है बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम कर पाना असम्भव है। मारपीट कर इलाज कराना आम हो गई है।इन सारे मामले की सिविल सर्जन की अवगत कराया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...