पटना। 18 करोड़ के घोटाले में पूर्व कुलपति समेत 29 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है। गया के मगध और आरा के वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में हुए कुल 18 करोड़ के घोटाला मामले में मंगलवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने स्पेशल निगरानी कोर्ट में पूर्व कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत 29 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति थे। इनके पास वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी का भी प्रभार था। आरोप है कि इस दौरान अपने चहेते लोगों के साथ मिलकर इन्होंने सरकारी रुपयों का बंदरबाट किया था। इनमें दो सप्लायर के साथ सिक्योरिटी एजेंसी का मालिक भी शामिल है। चार्जशीट पूरे 1000 पन्नों में है। SVU ने इन सभी के खिलाफ कुलाधिपति से मुकदमा चलाने की मांग भी कर दी है।

एक साजिश के तहत दोनों यूनिवर्सिटी को मिलाकर 18 करोड़ से अधिक का घोटाला किया। ये घोटला पूर्व कुलपति के आय से अधिक संपत्त का मामला भी बन गया। SVU की जांच में इनके पास 2.66 करोड़ की काली कमाई मिली थी। जो इनके वैद्य आमदनी से 500 प्रतिशत अधिक थी।

फिलहाल पूर्व कुलपति पटना के जेल में बंद है। इस केस में 8 फरवरी को उन्होंने सरेंडर किया था। देश के किसी भी राज्य के यूनिवर्सिटी में बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा घोटाला किए जाने का यह पहला मामला है। अपने इस चार्जशीट में SVU ने लिखा है कि मगध यूनिवर्सिटी में कुलपति रहते वक्त डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अवैध तरीके से इतनी कमाई की जो उनकी आय से 10 गुणा अधिक थी।

इस मामले में SVU ने मगध यूनिवर्सिटी के प्रो. विनोद कुमार, प्रो. जयनंदन प्रसाद, पुष्पेंद्र प्रसाद वर्मा और सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि, 4 पदाधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...