नई दिल्ली । देश भर में केंद्र सरकार ने मनरेगा के मजदूरी की दर में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी देश भर में 1 अप्रैल से लागू होगी। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत मजदूरी दरों में वृद्धि को अधिसूचित किया है. हरियाणा में सबसे अधिक दैनिक वेतन 357 रुपये प्रति दिन और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबसे कम है 221 रुपये मजदूरी तय की गई है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 24 मार्च को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी दरों में बदलाव की अधिसूचना जारी की. अधिसूचना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), 2005 की धारा 6 (1) के तहत जारी की गई. मजदूरी वृद्धि सात रुपये से लेकर 26 रुपये तक की गई है. इसे एक अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा

झारखंड सरकार से पहल करने की मांग

नरेगा वाच के जेम्स हेरेंज ने केंद्र की पहल पर कहा है कि 1 अप्रैल से मनरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी 228/- रुपये होगी. लेकिन यदि पिछले 2 वित्तीय वर्षों के अनुभव के आधार पर झारखंड सरकार अपने राज्य मद से 27 रुपये देना जारी रखती है तो अगले वित्तीय वर्ष में मजदूरों की मजदूरी 255 हो जायेगी. ये दायित्व हेमंत सरकार को निभानी चाहिए. क्योंकि मामला सिर्फ मजदूरी का नहीं है बल्कि मजदूर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. इनकी सुविधा का ख्याल रखना लोकतांत्रिक सरकार का दायित्व है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...