रांची: कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। देश में औसतन 15 हजार केस आ रहे हैं। लिहाजा राज्यों को केंद्र ने कोरोना को लेकर नई गाईडलाइन दी है। केंद्र ने राज्योंको सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर कोई बड़ी सभा ना हो। कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाये । गृह मंत्रालय ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड -19 के खिलाफ एहतियात के तौर पर स्वतंत्रता दिवस के समारोह में बड़ी सभाओं से बचने के लिए कहा है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों पर स्वच्छ भारत अभियान चलाने और स्वैच्छिक नागरिक भागीदारी के माध्यम से इन्हें स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक पखवाड़े और महीने भर तक जारी रखने को कहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वो कोरोना के मद्देनजर ऐहितियाती कदम उठाये। केंद्री स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसास देश में कोरोना के 16561 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.42, 23,557 हो गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...