धनबाद जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने एक अपील जारी किया है। जिसमें दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल और मूर्ति पूजा देखने जाने वालों के लिए एक विशेष अपील की है। जिस अपील का पालन नहीं करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपील में स्पष्ट कहा है की पंडाल जाने से पहले अपने बच्चों के पॉकेट में एक पर्ची अवश्य डालें, जिसमें उसका नाम, पता और फोन नंबर दर्ज हो ताकि किसी भी तरह के आपातकालीन स्थिति में अभिवावक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।साथ ही शराब का सेवन करने वालों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किया गया है।

गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था से लेकर पूजा समिति के लिए भी दिशा निर्देश जारी की गई है। साथ ही पुलिस का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है आपात स्थिति की सूचना 100 नंबर पर बता सकते हैं। अफवाह फैलाने वाले से लेकर तंबाकू सेवन करने वाले, सभी पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...