सावधान: कहीं आपके विमान का पायलट सो तो नही रहा ! जब 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते विमान में सो गए…..
वायरल न्यूज़ इथीयोपिया की राजधानी आदिस अबाबा जा रहे इथोपियन एयरलाइंस के दो पायलट 37000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते विमान में सो गए। यह अजीबोगरीब खबर सोशल मीडिया में इन दिनों काफी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले कुछ कंटेंट काफी अजीबोगरीब होती हैं। जो न कभी देखा और न सुना होता है। ऐसा किस्सा हाल में सुनने को मिला है, जिसमें दो पायलट विमान उड़ाते हुए सो जाते हैं, और विमान धरती पर उतरने के बजाय 37000 फीट की ऊंचाई पर हवा में ही मंडराता रहता है।
क्या है पूरी घटना
दरअसल एविएशन हेराल्ड (Aviation Herald) के अनुसार सूडान के खार्तूम से इथीयोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जा रहे इथियोपियन एयरलाइंस के दो पायलट (Airlines Pilots) विमान उड़ाते उड़ाते सो गए। लगभग 37000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए विमान में जब पायलट सो गए तो उन्होंने गंतव्य हवाई अड्डे पर विमान को लैंड भी नहीं कराया। जिसके बाद एविएशन डिपार्टमेंट में अफरा-तफरी का मच गई।
करीब 25 मिनट तक हवा में घूमता रहा अभिमान
विमान में बैठे यात्री को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि विमान हवा में इधर से उधर क्यों घूम रहा है इस बीच एटीसी ने कई बार चालक दल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहे। इसके बाद ऑटो पायलट के डिस्कनेक्ट होने के बाद जोर से बजने वाली डिस्कनेक्ट वेलर की आवाज से पायलट जाग गए। जिसके बाद चालक दल ने FL 370 पर रनवे को पार करने के लगभग 25 मिनट बाद रनवे 25L पर सुरक्षित लैंड करवाया। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विमान विश्लेषक एलेक्स मेकरास ने ट्वीट करके इस घटना के लिए पायलट की थकान को जिम्मेदार ठहराया है।
माचेरस न ट्वीट कर बताया कि पायलट की थकान एक पुरानी समस्या है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि पायलट की थकान कोई नई बात नहीं है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक है।
घटना कब हुई
घटना की जानकारी सोमवार 15 अगस्त को हुई जब उड़ान ET 343 ऑटो पायलट पर थी और उड़ान प्रबंधन कंप्यूटर (FMC) द्वारा निर्धारित मार्ग के अनुसार जारी थी। इसी दौरान दोनों सो गए। एयर ट्रेफिक कंट्रोल(ATC) ने हवाई अड्डे के पास पहुंचने के बाद विमान के लिए निर्धारित रनवे पर उतरने से चुकने के बाद अलर्ट जारी किया। एक रिपोर्ट के अनुसार विमान अपनी अगली निर्धारित उड़ान भरने से पहले लगभग 2.5 घंटे तक जमीन पर पड़ा।
इससे पहले भी हुई है ऐसी घटना
आपको बता दें कि इस तरह की एक घटना पहले भी हुई है। मई 2022 में दो पायलट न्यूयॉर्क से रोम की उड़ान के दौरान सो गए थे। उस समय वो विमान जमीन से 38000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। इन सभी घटनाओं पर एविएशन विशेषज्ञों ने पायलट की थकान को जिम्मेदार बताया है।