गुरुग्राम(हरियाणा)। IPS पति पर पत्नी ने अवैध संबंध का आरोप लगाया है। IPS की पत्नी हेल्थ सेक्टर में HR हैं। जबकि उनके पति दिल्ली पुलिस में एडिशनल डीसीपी के पद पर हैं। IPS के ससुर ने खेड़कीदौला थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही मंत्री और सीएम को भी ई-मेल से शिकायत भेजी गई है। पत्नी का आरोप है कि उनके पति 2014 बैच के IPS हैं। शादी से पहले उनके पति IPS नहीं थे। जनवरी 2014 में उन दोनों की शादी हुई, जबकि जून 2014 में उनके पति आईपीएस बने। इसके बाद उनकी अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग रही। 2018 में उनके किसी दूसरी महिला से संबंधों के बारे में पता चला। आरोप है कि जब महिला ने इसका विरोध जताया तो उन्होंने मारपीट की।

पत्नी के मुताबिक 2019 में आईपीएस की पोस्टिंग मिजोरम में हो गई। मिजोरम में दो साल दोनों साथ में रहे। वहां से आने के बाद दिल्ली में पोस्टिंग हुई तो उनके व्यवहार में बदलाव आ गया। आरोप है कि उनकी दूसरी महिला के साथ संबंध बन गये। 2021 में महिला अपने मां और पिता के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-84 स्थित कोरलवुड अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर पति से अलग रहने लगी। अक्टूबर 2022 में महिला ने पति के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस किया।

मई 2023 में महिला ने तलाक की अर्जी दे दी। फिलहाल अभी दोनों में मध्यस्थता का दौर चल रहा है। 25 अगस्त को आईपीएस अचानक कोरलवुड अपार्टमेंट में महिला के घर आ गए। इस दौरान आईपीएस की पत्नी किसी काम से बाहर थी। महिला के पिता का आरोप है काफी देर तक बैठने के बाद रात नौ बजे जब उन्होंने आईपीएस को घर जाने के लिए कहा तो गुस्से में आईपीएस ने अपने ससुर से मारपीट की।

महिला के पिता ने आरोप लगाया कि मारपीट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन जाते-जाते वह घर से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर चले गए। हालांकि, इसकी एक फुटेज बुजुर्ग के मोबाइल फोन में कैद हो गई। उन्होंने यह फुटेज और शिकायती पत्र खेड़कीदौला पुलिस को सौंपा है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत आई है। इस पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...