कार्मेल स्कूल विवाद लीपापोती के साथ हो गया खत्म, जांच अधिकारी बोले, सीसीटीवी व पूछताछ में कुछ भी नहीं मिला…
Carmel School controversy ended with a whitewash, investigating officer said, nothing was found in CCTV and interrogation...

Carmel School : धनबाद कार्मेल स्कूल में छात्राओं के शर्ट उतरवाने के विवाद में लीपापोती हो गयी है। तीन तक चली कार्रवाई इस निष्कर्ष के साथ खत्म हो गयी, कुछ नहीं हुआ है, परिजन व स्कूल प्रबंधन ने विवाद को सुलझा लिया है। अब विवाद सुलझ गया है या फिर दवाब बनाकर सुलझाया गया है, इसे लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। यहां तक की जांचकर्ता एसडीएम की तरफ से भी एस मामले में गोलमोल सा जवाब दिया गया।
सोमवार को इससे पहले प्रशासन, डालसा और सीडब्ल्यूसी की अलग-अलग टीमों ने जांच की थी। प्राचार्य ने इस मामले में ये कहकर खेद जताया है कि उनकी बातों का गलत मकसद निकाला गया है। इधर, एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले को सुलझा लिया गया है। जांच के दौरान उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिलने की बात कही है।
लेकिन बड़ा सवाल है कि जब कुछ आपत्तिजनक नहीं था, तो फिर विवाद क्यों हुआ? परिजनों को जब कोई आपत्ति नहीं थी, तो फिर मामला डीसी तक पहुंचा कैसे? शर्ट अभी भी स्कूल में है तो फिर बच्चियों के शर्ट खोलवाये गये या नहीं? अगर शर्ट खोलवाये गये तो फिर ये आपत्तिजनक क्यों नहीं हैं? किन बातों पर सहमति बनी और जांच में क्या मिला, इन सब बातों पर एसडीएम ने चुप्पी साध ली।
एसडीएम का कहना है कि सीसीटीवी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और अभिभावक विवाद को खत्म करने को सहमत हो गये। स्कूल प्रिंसिपल ने खेद जताते हुए कहा है कि छात्राओं को पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होगी।