सावधान! रांची में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 37; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Caution! The number of corona patients in Ranchi increased to 37; Health department on alert

पूरे देश भर में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. इसी बीच झारखंड में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 20 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 6 नए कोरोना के मरीज पाए गये. इसी के साथ रांची में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो गई है.

बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को 27 सैंपलों की जांच की गई थी. जिसमें 7 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. वहीं मंगलवार को 20 सैंपलों की जांच हुई थी. जिसमें 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सिविल सर्जन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रांची में अब तक कुल 452 लोगों की कोविट टेस्ट करायी जा चुकी है. जिसमें 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए  हैं.

स्वास्थ्य विभाग कर रही है निगरानी

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, भीड़-भाड़ से बचें, मास्क पहनें और नियमित रूप से हाथ धोते रहें.

“राज्य में कोरोना अलर्मिंग नहीं”

रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और झासा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिमलेश सिंह ने कहा कि अभी राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति भले ही अलार्मिंग नहीं है, लेकिन हमें संक्रमण की रोकथाम के लिए चौकस और गंभीर रहने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड में सभी जरूरी सुविधाओं के साथ 30 बेड रिजर्व रखा गया है. आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह की जरूरी दवाईयां और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ तैयारियों को लेकर डेमो भी कर लिया गया है.

 CM ने दिया लोगो को खास संदेश

इधर, राज्य में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने जनहित में एक संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में लापरवाही नहीं, बल्कि सजगता जरूरी है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयाग करें, हाथों की सफाई का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर जांच अवश्य करायें.स

Related Articles