गढ़वा । केतार प्रखंड क्षेत्र के ताली में संचालित सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह अंतर्गत जविप्र के दुकानदार शनिचरी देवी पर अनियमितता बरतने का आरोप में दर्जनों कार्डधारकों ने मंगलवार को गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर को लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग किया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि जविप्र के दुकान दार के द्वारा जुलाई-अगस्त सितंबर एवं दिसंबर माह का खाद्यान्न गबन करने, जनवरी 2023 का खाद्यान्न वितरण करते समय इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन पर जबरन 2 किलो बटखारा चढ़ाकर बांटने एवं शिकायत करने वाले कार्ड धारक को राशन कार्ड सूची से नाम कटवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

DC ने दिया निर्देश

मंगलवार को दूसरी बार कार्ड धारक उपायुक्त के पास डीलर के खिलाफ में आवेदन देने पहुंचे। पहली बार 22 फरवरी को तत्कालीन उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन कार्रवाई का मांग किया था। परंतु स्थानांतरण हो जाने के कारण दुकानदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुआ।मंगलवार को उपायुक्त ने जांचोपरांत करवाई करने आश्वासन कार्डधारकों को देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है।

इस मौके पर वार्ड न०11के वार्ड सदस्य प्रभादेवी,वार्ड नं०12 फूलकुमारी देवी कार्डधारक गीता देवी, संगीता देवी, पनवा देवी, तेतरी कुंवर, राजो देवी, आशा देवी, बसंती देवी, मंजू देवी, कुसमी देवी, सरोज डोम, विनोद कुमार रजक, संतरा देवी, धनंजय रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...