मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB) की ओर से आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अन्तर्गत आबकारी आरक्षक पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से स्टार्ट कर दी गई है।

जो भी अभ्यर्थी पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 1 मार्च 2025 निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

योग्यता एवं मापदंड

एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

शारीरिक योग्यता

आबकारी आरक्षक पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लम्बाई 167.5 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 152.4 सेमी से कम न हो।

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं और हिंदी या अंग्रेजी पर क्लिक करें।
  • अब वेबसाइट के मुख्य पेज पर Online Form बटन पर क्लिक करें।
  • अब यहां भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को भरें।
  • अंत में पदानुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • अब पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

MP Excise Constable Vacancy 2025 Application Form

कितना लगेगा शुल्क

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ अनारक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को 500 रुपये, मध्य प्रदेश के मूल निवासी जो एससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांगजन/ ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर आपको 60 रुपये पोर्टल शुल्क देना होगा वहीं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देना होगा।

झारखंड: अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों ने फिर उठायी नियमितिकरण की मांग, स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात बताया अपना दर्द, स्वास्थ्य मंत्री ने…

Related Articles