झारखंड : मईया योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी…देवघर में आज से 7 मई तक आधार सीडिंग के लिए लगेगा शिविर

Maiya Yojana Update: Golden opportunity for the beneficiaries of Maiya Yojana...Aadhar seeding camp will be organized in Deoghar from today till 7th May

देवघर:  जिले की  मंईयां योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. यहां जिन भी लाभुकों अब तक आधार सीडिंग नहीं हो पाया है. वो 7 मई तक जिले के सभी पंचायतों में जाकर आधार सीडिंग करा सकती है।

सुबह 10 से 4 बजे तक लगेगा शिविर

इस संबंध में देवघर डीसी विशाल सागार ने बताया कि शिविर का आयोजन 1 से 7 मई तक जिले के सभी पंचायतों में किया जाएगा. सुबह 10 बजे से 4 बजे तक लाभुकों के बैंक खातों की आधार सीडिंग की जाएंगी।

वहीं शिविर को सफल बनाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों और बीडीओ को जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

 

बता दें कि बैंक खाता से आधार लिंक होते ही लाभुकों के खातों में पैसा आना शुरू हो जाएगा. इस कैंप में वैसे लाभुकों के खाते को बैंक से जोड़ा जाएगा , जिन्हे 3 अप्रैल या उसके बाद 7500 रुपये की एकमुश्त राशि नहीं मिली है. हालांकि जिन लाभुकों का आधार पहले से लिंक है उन्हें दोबारो शिविर में आने की जरूरत नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *